अमिताभ बच्चन आजकल अपनी फिल्म 'बदला' को प्रमोट कर रहे हैं. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू भी नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. जाहिर है फिल्म को ग्रैंड स्तर पर प्रमोट करने की तैयारी है. एक ऐसे ही प्रमोशनल इवेंट के दौरान शाहरुख और अमिताभ अपने करियर के दिलचस्प किस्से सुनाते हुए नज़र आए. अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाते हुए कहा कि कैसे उन्हें एक फिल्म शूट के दौरान एक फैन ने सलमान खान समझ लिया था.
Advertisement
दरअसल अमिताभ उस समय अपनी कार से जा रहे थे और उस फैन ने चिल्लाते हुए कहा- हे सलमान भाई, आप कैसे हैं ? शाहरुख ने अमिताभ से पूछा कि इसके बाद उन्होंने क्या किया तो अमिताभ ने कहा कि 'मैं क्या करता, मैंने भी उसकी तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर लिया.'
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने किसी बॉलीवुड सुपरस्टार को गलत नाम से संबोधित किया हो. एक रियैल्टी शो में शाहरुख खान ने भी एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि 'मेरे साथ भी एयरपोर्ट पर ऐसी ही घटना हुई थी जब एक महिला मेरे पीछे भागती हुई आईं थी और मुझसे कहने लगी कि वे मेरी बहुत बड़ी फैन हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ही जब उन्होंने मुझे अक्षय कुमार कह कर संबोधित किया तो मुझे समझ आ गया कि वे किसकी बड़ी फैन हैं.' हालांकि शाहरुख ने भी उनके उत्साह को देखते हुए उस महिला को सच नहीं बताया था और उन्हें मुगालते में रहने दिया कि वे शाहरुख नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही हैं. गौरतलब है कि तापसी और अमिताभ की फिल्म 'बदला' आठ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म स्पैनिश फिल्म दि इन्विसिबल गेस्ट का ऑफिशियल रीमेक है.
aajtak.in