9 मार्च को शादी के बंधन में बंधने के बाद आकाश और श्लोका का आज वेडिंग सेलेब्रेशन है. इस मौके पर बॉलीवुड, बिजनेस और राजनीतिक जगत की कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंच रही हैं. इससे पहले 9 मार्च को दोनों ने जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी रचाई थी. इस शादी में दुनिया भर के रसूखदार लोगों ने शिरकत की थी. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर भी इस शादी में नजर आए थे. आज वेडिंग सेलेब्रेशन्स के दौरान भी कई सितारे पहुंचे हैं.
10 मार्च को वेडिंग रिसेप्शन के अवसर पर आकाश और श्लोका पारंपरिक परिधान में काफी कूल दिखाई दे रहे हैं. इस अवसर पर राज ठाकरे, हरीश रावत जैसे कई अनुभवी राजनेता भी पहुंचे हैं. मॉडल गायत्री जोशी, करिश्मा कपूर, पूजा हेगड़े, फाल्गुनी पाठक जैसे कई सितारे भी इस अवसर पर शिरकत कर चुके हैं. इससे पहले 9 मार्च को इस रॉयल वेडिंग में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कटरीना कैफ ने आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी में देर रात एंट्री की थी. इस वेडिंग से रणबीर-शाहरुख और प्रियंका-ऐश्वर्या का एक डांसिंग वीडियो भी काफी वायरल हो रहा था.
मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश की शादी से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों को 50,000 मिठाई के डिब्बे बांटे थे. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में मिठाई के डब्बे पहुंचाए गए थे. स्वीट बॉक्सेस पर शुभकामनाओं की उम्मीद करते हुए पूरे अंबानी परिवार का नाम लिखा हुआ था. आकाश और श्लोका की शादी में शाहरुख खान, हार्दिक पांड्या, करण जौहर, रणबीर कपूर जैसे सितारों ने जमकर डांस भी किया था. मुकेश अंबानी ने भी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ डांस किया था.
aajtak.in