सेलेब्रिटी डांस शो नच बलिए 9 में इस बार कंटेस्टेंट्स तीन का तड़का लगाएंगे. शो में संजय दत्त अपनी फिल्म प्रस्थानम का प्रमोशन करेंगे. नच बलिए 9 में एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की जोड़ी इस बार धमाल मचाने वाली है. एक्स कपल ने अपनी परफॉर्मेंस की झलक इंस्टा पर शेयर की है. एक वीडियो ऐसा भी है जिससे दोनों के फिर से कपल बनने की उम्मीद नजर आती है.
इस वीकेंड उर्वशी और अनुज सॉन्ग बाबूजी धीरे चलो... पर डांस करेंगे. उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद जज जोड़ी स्टैंडिंग ओवेशन देती है. संजय दत्त उर्वशी और अनुज की शानदार केमिस्ट्री देखने के बाद कहते हैं- ये मुझे वनवे ट्रैफिक लगता है. इस पर अनुज ने कहा- मैं जैसे ही लाइन देता हूं ये भाव देती है. फिर जैसे ही कहता हूं ओके उम्मीद है, तो ये कहती हैं कि सोचती हूं.
इसके बाद उर्वशी कहती हैं- नहीं, नहीं बॉन्डिंग है, केयरिंग है और आगे का सच में पता नहीं. ये बोलते हुए उर्वशी शरमाती हैं. उर्वशी को अनुज के प्रति नरम पड़ते देख जज जोड़ी भी सरप्राइज हो जाती है. फिर संजय दत्त कहते हैं- डेयरिंग है, केयरिंग है तो फिर फेयरिंग भी है ना.
इससे पहले जब भी उर्वशी और अनुज के रिश्ते में गुंजाइश पर बात हुई एक्ट्रेस ने इससे साफ इंकार किया था. उर्वशी अनुज को अपना स्पेशल दोस्त बताकर बात खत्म कर देती थीं. मगर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद दोनों के दरमियां रिश्ते बदले से नजर आ रहे हैं. देखना होगा क्या नच बलिए का मंच UrUj (उर्वशी-अनुज) को एक्स कपल से कपल बनाने में कामयाब होता है.
aajtak.in