हिना खान-प्रियांक शर्मा से नाराज हैं लव त्यागी, इंस्टा पर किया अनफॉलो

कभी हिना खान, प्रियांक शर्मा, लव त्यागी की दोस्ती ट्रेंड में रही थी. लेकिन अब लगता है इनकी दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. चर्चा है कि लव, हिना और प्रियांक से नाराज हैं.

Advertisement
हिना खान-लव त्यागी (फोटो: इंस्टाग्राम) हिना खान-लव त्यागी (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बिग बॉस 11 में हिना खान-प्रियांक शर्मा-लव त्यागी की दोस्ती ट्रेंड में रही थी. शो खत्म होने के बाद भी तीनों की दोस्ती जारी रही. लेकिन अब लगता है इनकी दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. खबरों के मुताबिक, हिना खान और प्रियांक शर्मा से लव त्यागी नाराज हैं. इसलिए लव ने प्रियांक और हिना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement

हालांकि लव त्यागी से नाराज होने की क्या वजह रही? तीनों की दोस्ती में किस वजह से दरार आई, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. मगर प्रियांक शर्मा और हिना खान की दोस्ती बरकरार है. दोनों को हाल ही में कुकिंग शो किचन चैम्पियन में देखा गया था. सेट से दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं. बिग बॉस से निकलने के बाद हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने करियर में बिजी हैं. वहीं लव त्यागी ज्यादा नहीं आते हैं.

हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें उनके कसौटी जिंदगी की 2 छोड़ने की खबरें हैं. इसकी वजह उनकी फिल्मों में व्यस्तता बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हिना खान अब टीवी छोड़ बड़े पर्दे का रुख करना चाहती हैं. कसौटी 2 में हिना खान पहली बार नेगेटिव रोल निभा रही हैं. वे शो में कोमोलिका के रोल में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

वहीं प्रियांक शर्मा वेब सीरीज और कई म्यूजिक एलबम में नजर आए हैं. चर्चा है कि वे जीटीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से बतौर टीवी एक्टर डेब्यू करेंगे. शो में उन्हें अभि-प्रज्ञा के बेटे का रोल ऑफर हुआ है. सीरियल में 20-25 सालों का लीप आने वाला है. हालांकि कुमकुम भाग्य में रोल मिलने की प्रियांक की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement