देखें: रणवीर सिंह के नए एड रिलीज, एक्शन और मां के किरदार में मचा रहे हैं धमाल

मस्तीखोर रणवीर सिंह अपने नए एड में चिंग किंग और मां के किरदार में मचा रहे हैं धमाल हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

टीवी एड 'रणवीर चिंग रिटर्न्‍स' इनदिनों खूब चर्चा में है और हो भी क्यों ना क्योंकि एड में रणवीर सिंह अपने ढ़िंचेक अवतार से एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इससे भी खास बात यह है कि रणवीर एड में अपने एक्शन अवतार से तो सबको चकित कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने मां के किरदार में भी सबको चौंका दिया है.

Advertisement

मां की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह का कहना है कि वह हमेशा से ही मां की भूमिका निभाना चाहते थे. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह एड फूड ब्रांड कंपनी चिंग्स के लिए तैयार किया गया है और इसे शुक्रवार को रिलीज किया गया. करीब 6 मिनट के इस वीडियो मे रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं.

एड के एक सीन में रणवीर मां के किरदार में बेमिसाल नजर आ रहे हैं, रणवीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से मां का रोल निभाना चाहता था. मैं रोहित का धन्यवाद करता हूं जिनके कारण आखिरकर मुझे यह भूमिका निभाने के लिए मिल गई.'

इसी बीच रोहित ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि रणवीर ने इस भूमिका को निभाने से मना नहीं किया. फिल्म में रणवीर मां चिंग के रूप में अपनी मां की ही भूमिका निभा रहे है.

Advertisement

निर्देशक रोहित शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस तरह का काम करने के लिए पागलपन जरूरी है. हम सब थोड़ा सा दिमाग से पागल है. आपने यह मेरी फिल्म में देखा होगा. क्या मुझे इसे करना चाहिए या कैसे करना चाहिए? इस बारे में मैंने बहुत सोचा, फिर रणवीर मेरी टीम से जुड़े और उन्होंने कहा कि चलो हम सब इसे करते है.'

देखें एड वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement