Bigg Boss 12 Promo: सल्लू की क्लास में सास-बहू से लेकर छोटू-लंबू तक पहुंचे

बिग बॉस 12 का पहला प्रोमो वीडियो जारी. सलमान की बिग बॉस क्लास में इलैक्ट्रि‍यशन से लेकर पहुंची सास-बहू . इस बार मजेदार होगा जोड़ी थीम.

Advertisement
बिग बॉस 12 में सलमान खान बिग बॉस 12 में सलमान खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

बिग बॉस के फैन क्लब्स में बहार लौट आई है क्योंकि इस शो के नए सीजन यानि बिग बॉस 12 का पहला प्रोमो जारी हो गया है. शो के पहले प्रोमो में  सलमान ने  बता दिया है कि इस बार एंटरटेनमेंट डोज डबल होने वाला है. क्योंकि इस बार बिग बॉस 12 में जोड़ियों का डबल धमाल धूम मचाने वाला है.

Advertisement

बिग बॉस-12 के प्रोमो में होगा बड़ा ट्विस्ट, सलमान देंगे सरप्राइज!

हर बार की तरह इस बार भी शो में सेलेब्स के साथ-साथ आम कंटेंस्टेंट जोड़ि‍यां भी बिग बॉस में शामिल होंगी. लेकिन इस बार एक नया ट्विस्ट शामिल किया गया है. शो में पहले की तर‍ह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और पति-पत्नी जैसी जोड़ि‍यां नहीं बल्कि 'सास-बहू', छोटू-लंबू, जुड़वा बहनों जैसी मजेदार जोड़ि‍यां बिग बॉस फैन्स का मनोरंजन करती नजर आएंगी.

Bigg Boss 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां

कलर्स के इंस्टा अकाउंट पर जारी किए गए इस प्रोमो में सलमान की बिग बॉस क्लास में कई जोड़ि‍यों की हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. जाहिर सी बात है वीडियो में दिखाए गए लोग शो का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि उनके जैसे लोगों को बिग बॉस 12 में देखने का मौका मिलेगा. इस वीडियो में सलमान खान अपने तौलिए वाले सिग्नेचर स्टेप को भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.

Advertisement

बता दें बिग बॉस का ये नया सीजन 12 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहा है. कंटेस्टेंट लिस्ट को हमेशा की तरह इस बार भी सीक्रेट रखा गया है. सेलेब्स जोड़ि‍यों को लेकर कई टीवी कपल्स के नाम चर्चा में आए थे. जिनमें करण पटेल और अंकिता भार्गव, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, एडल्ट स्टार डेनी डी और उनकी दोस्त महिका शर्मा का नाम बिग बॉस 12 में एंट्री को लेकर छाए रहे.

बिग बॉस के पिछले सीजन की बात करें तो बिग बॉस 11 की ट्रॉफी टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शिंदे ने जीती थी. वह इस शो पर दूसरी टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ अनबन को लेकर खूब चर्चा में रहीं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement