वॉर: घुंघरू रिलीज, पार्टी सॉन्ग में जबरदस्त है ऋतिक रोशन-वाणी की केमिस्ट्री

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'घुंघरू'. गाने में ऋतिक रोशन ने वाणी कपूर संग पैर थिरकाएं हैं. गाने की शुरुआत में वाणी कपूर बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. गाना परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है. ऋतिक और वाणी की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

Advertisement
ऋतिक रोशन और वाणी कपूर ऋतिक रोशन और वाणी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'घुंघरू'. गाने में ऋतिक रोशन ने वाणी कपूर संग पैर थिरकाएं हैं. गाने की शुरुआत में वाणी कपूर बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. गाना परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है. ऋतिक और वाणी की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है, गाने का म्यूजिक विशाल और शेखर ने कंपोज किया है. लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. सोशल मीडिया पर इसे फिल्म बैंग बैंग के टाइटल सॉन्ग से कंपेयर कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- ये सॉन्ग मुझे बैंग बैंग के टाइटल सॉन्ग की याद दिला रहा है.

Advertisement

यहां देखें सॉन्ग...

डीएनए की खबर के मुताबिक, ट्रैक को लेकर वॉर के निर्देशक, सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "अरिजीत हमारे देश के सिंगिंग सेंसेशन हैं. हम पहले दिन से चाहते थे कि वो हमारे लिए पार्टी सॉन्ग गाए. अरिजीत ने ऋतिक के लिए एक डांस नंबर गाया. हमारे लिए एक बहुत बड़ी यूएसपी है और उन्होंने एक अभूतपूर्व काम किया है. हमने गाने में शिल्पा राव को लिया है. शिल्पा को 'खुदा जाने' (बचना ऐ हसीनों, 2008) के लिए भी पुरुस्कार मिले. तब से उन्होंने मेरी हर फिल्म में गाया है. घुंघरू पार्टी एंथम है.''

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में बॉलीवुड के इन दो हैंडसम हंक हीरोज टाइगर और ऋतिक को साथ में देखा जाएगा. वॉर में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. यशराज बैनर तले बनी वार को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement