नच बलिए 9: मनीष पॉल के साथ जानिए कौन करेगा शो को होस्ट?

रिएलिटी टीवी शो नच बलिए 9 में जोड़ियों के बीच कॉम्पटीशन शुरू हो गया है. शो के इस सीजन को कौन जज करेगा इस बात का खुलासा भी हो चुका है.

Advertisement
Waluscha De Sousa Waluscha De Sousa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

रिएलिटी टीवी शो नच बलिए 9 में जोड़ियों के बीच कॉम्पटीशन शुरू हो गया है. शो के इस सीजन को कौन जज करेगा इस बात का खुलासा भी हो चुका है. हालांकि जिस बात का फैन्स को अब तक इंतजार था वो ये है कि मनीष पॉल के साथ इस शो को कौन होस्ट करने जा रहा है. इस बात का खुलासा हो चुका है. शो को मॉडल Waluscha De Sousa मनीष के साथ होस्ट करने जा रही हैं.

Advertisement

वालुश्चा ने कहा, "मैं इस नए सफर से जुड़ने के लिए बहुत ज्यादा आभारी और एक्साइटेड महसूस कर रही हूं. मैं इस बात को जानने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं कि इस बार इस सीजन में क्या कुछ नया आने जा रहा है. उम्मीद है कि जनता मेरा खुली बाहों से स्वागत करेगी और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी. मनीष पॉल जैसे मेगा टैलेंट के साथ होस्ट करना एक सौभाग्य की तरह है."

वालुश्चा ने कहा कि वह इस खास मौके को पाकर खुद को बहुत किस्मत वाली समझ रही हैं. स्टार प्लस ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वालुश्चा की स्पेशल एंट्री को बहुत खास अंदाज में दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- हाई फाई पैलेस की हाई फाई प्रिंसेस आ गई है और मनीष पॉल उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये कौन हैं जानने के लिए क्लिक करिए.

Advertisement

वालुश्चा एक कामयाब मॉडल हैं और उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वह मलयालम फिल्म लूसिफर के एक गाने में भी एक्ट करती नजर आएंगी. बता दें कि इस बार के सीजन में कई तरह के कपल्स को शामिल किया गया है. सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रहे इस शो में कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जो रिलेशनशिप में रह कर पहले ब्रेकअप कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement