विवेक ओबरॉय अपनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हैं. ये फिल्म अपने बनने के बाद से ही तमाम विवादों में रही है. पीएम मोदी की राजनीतिक बायोपिक बताई जा रही इस फिल्म को रिलीज़ के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म की टाइमिंग के चलते ये विपक्ष के निशाने पर रही है.
दरअसल, फिल्म को लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज किया जा रहा था. लेकिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आपत्तियों के बाद चुनाव आयोग ने तय समय पर फिल्म की रिलीज़ को रोक दिया. ज्सिअके बाद चुनाव आयोग के फैसले को लेकर निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म देखकर रिलीज के लिए उचित फैसला देने का निर्देश दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब चुनाव आयोग ने फिल्म देखने के बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. विवेक ओबरॉय ने इस मुद्दे पर बात की है.
विवेक ने कहा, "इलेक्शन कमीशन में मौजूद लोगों ने फिल्म देखी है. मैं उनकी फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया को शेयर नहीं कर सकता हूं, लेकिन मैं उनके जवाब से खुश था. बस एक ही रिक्वेस्ट है कि फिल्म को रिलीज़ कर देना चाहिए."
बता दें कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया था. फिल्म में विवेक ओबेरॉय, नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है. जबकि संदीप सिंह, सुरेश ओबरॉय और आनंद पंडित ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विवेक ओबरॉय के अलावा सुरेश ओबरॉय, प्रशांत नाराणयन, ज़रीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और दर्शन कुमार जैसे सितारों ने काम किया है.
इससे पहले ओमंग कुमार सब्जेक्ट और फिल्म बनाने की टाइमिंग को लेकर कहा था, "तीन साल पहले मुझे इस फिल्म को लेकर विचार आया था. लेकिन जब लोगों से इसका जिक्र किया, तो उन्होंने कहा कि यह असंभव है. इस फिल्म को बनाने का सोचना वक्त की बर्बादी करना है, लेकिन मेरा कॉन्फिडेंस तब बढ़ गया, जब विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म के लिए हां कहा."
"मैं इस फिल्म के लिए ऐसा आदमी चाहता था जो खुलकर चुनौतियों को स्वीकार करने का माद्दा रखता हो."
aajtak.in