विवेक ओबेरॉय ने स्मृति ईरानी को बताया दुर्गा, कहा अब होगा अमेठी में न्याय

विवेक ओबेरॉय ने खास तौर पर स्मृति ईरानी को अमेठी में ऐतिहासिक जीत पर एक शुभकामनाओं भरा ट्वीट किया है.

Advertisement
विवेक ओबरॉय विवेक ओबरॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

एनडीए सरकार की शानदार जीत के बाद कई मोदी समर्थक सितारे खुलकर जीत का जश्न मना रहे हैं. इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम सबसे ऊपर रखा जा सकता है. उन्होंने एक के बाद एक कई भाजपा नेताओं के लिए ट्वीट किए हैं. उन्होंने खास तौर पर स्मृति ईरानी को अमेठी में ऐतिहासिक जीत पर एक शुभकामनाओं भरा ट्वीट किया है.

Advertisement

उऩ्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिरकार, अमेठी के लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है. अमेठी के लोगों के साथ अब होगा न्याय. स्मृति ईरानी जी को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई लेकिन आप मां दुर्गा की तरह खड़ी रहीं. हम सबको आप पर गर्व है.

गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय की फिल्म तमाम विवादों के बाद कल यानि 24 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा था कि पीएम मोदी की जीत के बाद इस फिल्म को काफी फायदा हो सकता है. वहीं, विवेक ओबेरॉय ने भी कहा था कि ना तो पीएम मोदी को कोई रोक पाया है और अब ना ही कोई उनकी बायोपिक को रोक पाएगा.  

इससे पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर विवादित मीम शेयर कर विवेक ओबरॉय विवादों में फंस गए थे. हालांकि, उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट पर माफी मांग ली थी. हालांकि ऐश्वर्या राय पर असंवेदनशील ट्वीट के बाद एक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन (स्माइल फाउंडेशन) ने विवेक ओबेरॉय को अपने इवेंट से ड्रॉप कर दिया था. विवेक के इस ट्वीट पर उर्मिला और सोनम कपूर जैसे सितारों ने उनकी आलोचना की थी. सोनम ने विवेक को क्लासलेस कहा था जिसके जवाब में विवेक ने सोनम को कहा कि वे इस मुद्दे पर ज्यादा ही ओवर रिएक्ट कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement