मास्क न पहनने पर कॉमेडियन वीर दास पर भड़का पड़ोसी, फिर छींकने-थप्पड़ मारने लगा

वीर दास ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी का वीडियो इसलिए शेयर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे वो शख्स मीडिया में जाकर झूठी बातें फैलाए. इसलिए उन्हें एहतियात बरतते हुए ये सब रिकॉर्ड किया और पोस्ट किया.

Advertisement
वीर दास वीर दास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

रविवार की रात कॉमेडियन और एक्टर वीर दास के साथ एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. उनके 73 साल के एक पड़ोसी ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी. साथ ही एक्टर के ऊपर छींका. पड़ोसी वीर दास के मास्क ना पहनने के चलते नाराज था. इस घटना का वीडियो एक्टर ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही वीर दास ने इस ड्रामे की पूरी डिटेल शेयर की है.

Advertisement

पड़ोसी ने की वीर दास से बदसलूकी

वीडियो में मौजूद वीर दास का पड़ोसी उन्हें धमकाते हुए साफ नजर आ रहा है. वो बार बार एक्टर को मास्क पहनने को कह रहा है. लेकिन अपने घर के दरवाजे पर खड़े वीर दास बार-बार यही कह रहे हैं कि आप मुझसे 6 फीट दूर रहे. पड़ोसी ने पुलिस को बुलाने और थप्पड़ मारने की धमकी दी. पड़ोसी ने वीर दास के करीब आकर उनके ऊपर छींकने की भी कोशिश की. वीर दास ने साफ कहा कि वे अपने घर पर खड़े हैं तो एक भी इंच नहीं हिलेंगे.

वीडियो में पड़ोसी शख्स बार बार ये कहता दिखा कि इस घर में मेरे माता-पिता का निधन हुआ है. उन्होंने हमें इस घर में पैदा किया है. अब वे तुम्हें डराएंगे, सोने नहीं देंगे. वो बार-बार वीर दास से कहता कि ये उनका घर है, उनकी प्रोपर्टी है. वीर दास ने पड़ोसी को जवाब देते हुए कहा कि वे इस घर का किराया देते हैं. ये उनकी प्रॉपर्टी नहीं है. वीर दास ने बिना भड़के पड़ोसी को शांति से जवाब दिए.

Advertisement

सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- ठेके तक पहुंचा दो भाई, एक्टर ने दिया ये जवाब

बलबीर सिंह के निधन से दुखी अक्षय कुमार, फिल्म गोल्ड में निभाया था हॉकी लेजेंड का किरदार

वीर दास ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये काफी बेहूदा था. अब सारी लाइन्स क्रॉस हो चुकी हैं. वीर दास ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी का वीडियो इसलिए शेयर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे वो शख्स मीडिया में जाकर झूठी बातें फैलाए. इसलिए उन्हें एहतियात बरतते हुए ये सब रिकॉर्ड किया और पोस्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement