प्रियांक शर्मा ने क्यों मारी थी बोतल? विकास गुप्ता ने दी डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह

पिछले दिनों विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के बीच बुरी तरह लड़ाई हुई थी. अब इस लड़ाई की वजह का मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने खुलासा किया है. जानें क्यों विकास ने कहा कि प्रियांक को डॉक्टर की जरूरत है.

Advertisement
प्रियांक शर्मा-विकास गुप्ता (फोटो: इंस्टाग्राम) प्रियांक शर्मा-विकास गुप्ता (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पिछले दिनों बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के बीच मुंबई के फाइव स्टार होटल में लड़ाई की खबरें आई थीं. कभी अच्छे दोस्त रहे विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा में इन दिनों बातचीत तक बंद है. अब इस लड़ाई की वजह का मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने खुलासा किया है. विकास गुप्ता ने प्रियांक शर्मा को स्टेरॉयड की दुकान तक कह डाला.

Advertisement

लड़ाई की वजह बताते हुए विकास ने कहा, "प्रियंका शर्मा इसलिए गुस्सा हुृआ क्योंकि मैंने उसकी वेब सीरीज पंच बीट के सेट पर अनप्रोफेशनल रवैये के बारे में लोगों को बताया था. एक पोर्टल से विकास गुप्ता ने कहा, ''ये उन्हीं एक हमलों में से था जो प्रियांक को स्टेरॉयड लेने के बाद आता है. जुहू के JW Marriott  की जिम में हुई घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन तब मामला इतना बड़ा नहीं था. प्रियांक के अनप्रोफेशल बिहेवियर की वजह से मुझे लाखों का नुकसान हुआ है.''

विकास गुप्ता ने कहा, ''पहले मुझे लगा था कि प्रियांक शर्मा ने ड्रिंक की है, लेकिन ये स्टेरॉयड अटैक था. प्रियांक ने मुझे धक्का मारा और मेरा रास्ता रोका. मैंने लड़ाई से बचने की कोशिश की. उनसे मुझपर पानी की बोतल फेंककर मारी, जो कि दीवार  पर जा लगी. भगवान का शुक्र है कि मुझे मुंह पर चोट नहीं आई. ये हरकत देख मैं जिम से चला गया.''

Advertisement

विकास गुप्ता ने कहा, ''ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई होगी जिसमें मैं लड़ाई से भाग रहा था और मदद के लिए चिल्ला रहा था. मेरे वहां से जाने पर प्रियांक बोल रहा था कि देखो कैसे लड़कियों जैसे भाग रहा है. मैं लड़ता नहीं हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं लड़ नहीं सकता."

"मैंने प्रियांक के पैरेंट्स को उसे डॉक्टर के पास ले जाने को कहा है. पहले वो मेरा अच्छा दोस्त था, लेकिन अब प्रियांक का बदला बिहेवियर देखकर मैं डर गया हूं.''

विकास संग हुई लड़ाई पर अभी तक प्रियांक शर्मा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. देखना होगा कि क्या इन दो दोस्तों की फ्रेंडशिप के बीच पैदा हुआ मनमुटाव ठीक होता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement