बहुचर्चित फिल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म काफी चर्चा में है. भारत कम्मा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक इंटेन्स लव स्टोरी ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक स्टूडेंट यूनियन लीडर और एक स्टेट लेवल की क्रिकेटर के बीच की प्रेम कहानी है.
तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होने जा रही ये फिल्म अभी पर्दे पर आई भी नहीं है और करण जौहर ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स भी खरीद लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह जानकारी अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, "अब ये आधिकारिक हो गया है. करण जौहर ने तेलुगू फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के अधिकार ले लिए हैं."
हालांकि हिंदी रीमेक की कास्ट के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के आधिकारिक राइट्स खरीदे थे. उन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को कास्ट करके सैराट का हिंदी रीमेक बनाया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था और ये देखते ही देखते लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे.
डियर कॉमरेड और हाल ही में रिलीज हुई कबीर सिंह के बारे में एक कॉमन बात ये भी है कि कबीर सिंह में भी हीरो को एंगर मैनेजमेंट इश्यू थे और डियर कॉमरेड में भी ऐसा ही है. बता दें कि कबीर सिंह विजय देवराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी. इस तरह बॉलीवुड द्वारा एडॉप्ट किया जा रहा यह विजय देवराकोंडा की फिल्म का दूसरा रीमेक है.
aajtak.in