फिल्म अर्जुन रेड्डी के सहारे बॉलीवुड में भी लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर विजय देवराकोंडा आजकल अपनी पैन-इंडिया फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी काम कर रही हैं. अर्जुन इस फिल्म के अलावा अपने एक वीडियो के चलते भी वायरल हो रहे हैं.
दरअसल विजय हाल ही में मुंबई में मौजूद थे. वे सिटी ट्रैफिक को इग्नोर करते हुए वॉक कर रहे थे. अपने बॉडीगार्ड्स और शुभचिंतकों के बीच चलते विजय का अचानक बैलेंस बिगड़ जाता है और वे मुंबई की गीली सड़कों पर फिसल जाते हैं लेकिन उनके आसपास मौजूद लोगों की मदद के चलते वे गिरने से बच जाते हैं.
ड्रीम लाइफ जी रहे हैं विजय
विजय मानते हैं कि वे अपनी ड्रीम लाइफ जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'चाहे वे फिल्में हों, या फिर उन फिल्मों को प्रोड्यूस करना हो, अपनी क्लोदिंग लाइन लॉन्च करना हो, या घर खरीदना हो, मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं. मैं धीरे-धीरे अपनी आने वाली जनरेशन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा हूं और अगर आपने नोटिस किया हो तो आपने पाया होगा कि मैं जो भी करता हूं, उसे युवा काफी पसंद करते हैं.'
aajtak.in