सुशांत पर बोलीं विद्या बालन, किसी के सुसाइड के लिए दूसरे को कसूरवार नहीं ठहरा सकते

अपनी फिल्म शकुंतला देवी को लेकर चर्चा में चल रहीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर अपने विचार रखे हैं.

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

विद्या बालन अपनी फिल्म शकुंतला देवी को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर कुछ अलग और लीक से हटकर रोल में नजर आएंगी. वे इस फिल्म में एक महान गणितज्ञ का रोल निभा रही हैं. उनकी ये फिल्म इसी महीने के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर भी बात की.

Advertisement

उन्होंने सिनेमा एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई लोग सामने आए हैं जो उनसे रिलेट कर पाते थे और मेरे हिसाब से ये उनके लिए काफी मुश्किल वक्त होगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. अगर हमें उन्हें रिस्पेक्ट देना है तो अब हमें चुप हो जाना चाहिए. इस मामले को लेकर अपनी कल्पनाएं करना और फिर उन्हें लेकर कई तरह की थ्योरीज गढ़ना, ये सुशांत और उनके चाहने वालों के साथ काफी अनफेयर होगा जो इस समय फिलहाल काफी शोक में हैं.

विद्या ने आगे कहा कि दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और शायद यही समय है कि इंडस्ट्री में जो पावर स्ट्रक्चर है, उसे चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई शख्स अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेता है तो इस मामले में किसी को भी कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भी इस इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हर तरह के अनुभवों को जिया है. मैं ये नहीं कहती कि नेपोटिज्म नहीं है लेकिन मैंने इसे अपने आड़े नहीं आने दिया. हालांकि हर इंसान अलग होता है और अलग तरीके से फंक्शन करता है. ये काफी संवेदनशील समय है और लोगों को एक दूसरे से बातचीत कर अपनी परेशानियों को सुलझाने में गुरेज नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि शकुंतला देवी में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध जैसे सितारे भी नजर आएंगे. सान्या विद्या की बेटी की भूमिका में हैं और इस फिल्म में मां-बेटी के बीच संघर्ष भी देखने को मिलेगा. वही अमित साध कुछ समय पहले ही एमेजॉन प्राइम की वेबसीरीज ब्रीद 2 में भी नजर आ चुके हैं. शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement