विद्या बालन अपनी फिल्म शकुंतला देवी को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर कुछ अलग और लीक से हटकर रोल में नजर आएंगी. वे इस फिल्म में एक महान गणितज्ञ का रोल निभा रही हैं. उनकी ये फिल्म इसी महीने के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर भी बात की.
उन्होंने सिनेमा एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई लोग सामने आए हैं जो उनसे रिलेट कर पाते थे और मेरे हिसाब से ये उनके लिए काफी मुश्किल वक्त होगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. अगर हमें उन्हें रिस्पेक्ट देना है तो अब हमें चुप हो जाना चाहिए. इस मामले को लेकर अपनी कल्पनाएं करना और फिर उन्हें लेकर कई तरह की थ्योरीज गढ़ना, ये सुशांत और उनके चाहने वालों के साथ काफी अनफेयर होगा जो इस समय फिलहाल काफी शोक में हैं.
विद्या ने आगे कहा कि दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और शायद यही समय है कि इंडस्ट्री में जो पावर स्ट्रक्चर है, उसे चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई शख्स अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेता है तो इस मामले में किसी को भी कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता.
नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भी इस इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हर तरह के अनुभवों को जिया है. मैं ये नहीं कहती कि नेपोटिज्म नहीं है लेकिन मैंने इसे अपने आड़े नहीं आने दिया. हालांकि हर इंसान अलग होता है और अलग तरीके से फंक्शन करता है. ये काफी संवेदनशील समय है और लोगों को एक दूसरे से बातचीत कर अपनी परेशानियों को सुलझाने में गुरेज नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि शकुंतला देवी में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध जैसे सितारे भी नजर आएंगे. सान्या विद्या की बेटी की भूमिका में हैं और इस फिल्म में मां-बेटी के बीच संघर्ष भी देखने को मिलेगा. वही अमित साध कुछ समय पहले ही एमेजॉन प्राइम की वेबसीरीज ब्रीद 2 में भी नजर आ चुके हैं. शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है.
aajtak.in