इंसान हैं, असुरक्षित होना लाजमी है: विद्या बालन

महिलाओं में असुरक्षा की भावना से अब बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. इसका ताजा उदाहरण हैं एक्ट्रेस विद्या बालन. जिन्होंने यह बोलकर सबको चौंका दिया कि इंडस्ट्री में वह असुरक्षित महसूस करती हैं.

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

'डर्टी पिक्टर' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि‍ इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस करना लाजमी है.

एक बुक लॉन्च के इवेंट पर विद्या बालन पहुंची हुईं थी वहां उनसे पूछा गया कि‍ बॉलीवुड इंडस्ट्री की 3 ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो डार्क साइड को दर्शाती हैं तो विद्या ने जवाब देते हुए कहा कि पहली चीज है शूटिंग के बाद स्टूडियो, दूसरी बात है पार्टी जो सिर्फ मिडनाइट के बाद शुरू होती है और तीसरी बात 'असुरक्षित महसूस होना' जो हम समय-समय पर फील करते हैं.

Advertisement

जब विद्या से पूछा गया की सच में इंडस्ट्री में भी असुरक्षित महसूस किया जाता है तो उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल, यह इंसान का स्वभाव होता है, यहां हर एक चीज को दर्शाया जाता है.'  विद्या बालन के प्रोफेशन की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'तीन' और मराठी फिल्म 'एक अलबेला' में अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement