शरीर के साइज पर चुटकुले, बॉडी शेमिंग पर बोलते-बोलते रो पड़ीं विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है, लेकिन विद्या ने डटकर मुकाबला क‍िया. अब विद्या का बॉडी शेमिंग पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है, लेकिन विद्या बालन ने डटकर मुकाबला क‍िया. अब विद्या का बॉडी शेमिंग पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का नाम 'लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग' है. वीडियो में विद्या बालन फेट शेमिंग पर बात करते हुए बहुत भावुक हो गई हैं और रोने लगती हैं.

Advertisement

वीडियो में विद्या कई सारे बॉलीवुड सॉन्ग्स के जरिए बॉडी शेमिंग पर मैसेज देने की कोशिश की है. वीडियो के आखिर में विद्या कहती हैं, "कभी शरीर के साइज पर, कभी आंखों की साइज पर. कभी रंग पर कभी, किसी अंग पर चुटकुले बनाकर चिढ़ाना शर्म की बात है. आपको अंदाजा भी नहीं है कि ऐसा करने से किसी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कितनी ठेस पहुंचती है."

"किसी को बहुत चुभ सकते हैं आपके ये चुटकुले. किसी रंग, रूप, साइज और वजन का मजाक मत बनाइए. आखिर हर इंसान अलग है. इसलिए तो हर इंसान खास है."

बता दें कि ये वीडियो बॉडी शेमिंग के खिलाफ शूट किया गया था.

ऐसा पहली बार नहीं है जब विद्या बालन बॉडी शेमिंग पर बात कर रही हैं. इससे पहले भी वो इंटरव्यू में बताया था- जब मैं एक यंग थी तो लोग मुझसे कहते थे कि आपका इतना सुंदर चेहरा है, तो आप अपना वजन कम क्यों नहीं करते? ये किसी के लिए भी कहना अच्छी बात नहीं है. बच्चा हो या बड़ा.  

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें विद्या बालन आखिरी बार 'तुम्हारी सुलु' में नजर आई थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब विद्या अक्षय कुमार संग मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement