सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के सीक्वल की शूटिंग कोलकाता में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में भी विद्या बालन ही लीड रोल में होंगी.
बता दें कि इस फिल्म में विद्या के अलावा अर्जुन रामपाल और जुगल हंसराज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 'कहानी-2' की शूटिंग शुरू होने पर अर्जुन ने ट्विटर फिल्म को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'सुजॉय और 'कहानी-2' की टीम को शुभकामनाएं. आप सबको ज्वॉइन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
वहीं, दूसरी ओर फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय ने भी ट्वीट कर कहा, 'पहली फिल्म को सराहने और प्यार देने के लिए शुक्रिया. इस फिल्म में हम और ज्यादा मेहनत करेंगे ताकि आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकें.'
बता दें कि सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'कहानी' 2012 में आई थी. दमदार कहानी और विद्या बालन की जबरदस्त एक्टिंग के चलते इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था.
स्वाति गुप्ता