सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किया वेट्रेस के साथ भांगडा, Video Viral

सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गानाें को लेकर काफी चर्चित रहते हैं लेक‍िन इस बार वो अपने डांस को लेकर खबराें में हैं...

Advertisement
सिंगर दलजीत दोसांझ सिंगर दलजीत दोसांझ

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

सिंगर दिलजीत दोसांझ गाने काफी हिट रहते हैं और उनकी आवाज को सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. लेकिन हाल में दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लिफ्ट में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ये वीडियो कोका कोला का नया एड है जिसमें दिलजीत लिफ्ट फंस जाते हैं और उनके साथ उस लिफ्ट में एक वेट्रेस भी होती है. लिफ्ट अचानक से बंद हो जाती है और गर्मी में दिलजीत को परेशान देखकर वेट्रेस उन्हें कोका कोला की एक बोतल थमा देती है. कोका कोला पी पीते ही दोनों दिल खोलकर भांगड़ा करने लगते हैं.

Advertisement

कोका कोला का ये एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिलजीत के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का

दिलजीत इस साल आईफा रॉक्स समारोह में प्रस्तुति देंगे. उनका कहना है कि इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं. संगीतमय शाम 'आइफा रॉक्स' न्यूयॉर्क में जुलाई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी समारोह (आईफा) का शुभारंभ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement