बॉलीवुड एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. बाहुबली के जरिए वे दुनियाभर में मशहूर हो गए. साउथ फिल्मों में धाक जमाने के बाद प्रभास, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. वे श्रद्धा कपूर के अपोजिट साहो फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट में शामिल नील नितिन मुकेश, श्रद्धा कपूर पहले ही मुंबई शेड्यूल की शूटिंग ज्वाइन कर चुके हैं. एक्टर प्रभास भी अब शूटिंग का हिस्सा बन चुके हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे फैन्स संग सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
वाइरल हो रहे वीडियो में प्रभास अपने प्रशंसकों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं. वीडियो में प्रभास का सिंपल लुक नजर आ रहा है. वे काफी कूल दिख रहे हैं. वे चश्मा लगाए हुए हैं. बता दें कि एक्टर नील नितिन मुकेश साहो की टीम के साथ पिछले कुछ समय से हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे श्रद्धा कपूर और साहो के निर्देशक सुजीत के साथ नजर आ रहे हैं.
साहो की बात करें तो फिल्म साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज होगी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदित्य श्रीवास्तव, टीनू आनंद, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. साहो एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. इससे पहले फिल्म की शूटिंग इटली, अबुधाबी
और हैदराबाद में हो चुकी है.
aajtak.in