बॉलीवुड फिल्मों से गायब बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर संग गोवा में शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है. दोनों गोवा के बीच पर रोमांस करते नजर आए. करण ने बीच बिपाशा संग रोमांटिक डांस का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
तो प्रेग्नेंट नहीं है बिपाशा बासु, खबरों को बताया बकवास
करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टा पर इस डांस का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, #monkeylove #monkeyversary.
करण-बिपाशा की शादी को हुए 2 साल, देखें ALBUM
बता दें बिपाशा करण को प्यार से मोंकी बुलाती हैं. इस कपल ने अपने वेडिंग थीम में भी इस मोंकी लव बेस्ड गिफ्ट्स और केक्स को शामिल किया था. इस बार भी इस कपल ने अपनी दूसरी सालगिरह पर मोंकी लव थीम का डिजाइन किया हुआ केक कट किया. बिपाशा ने इस खास मौके के सेलिब्रेशन का वीडियो भी पोस्ट किया है.
इस सेलिब्रेशन में बिपाशा और करण के साथ उनके दोस्त रॉकी एस और डियाने पांडे भी शामिल हुए हैं. दोनों को बिपाशा और करण के वीडियोज में देखा जा सकता है.
बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर करण को इस खास दिन को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए शुक्रिया कहा है. बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी रचाई. ये करण सिंह ग्रोवर तीसरी शादी है.
पूजा बजाज