कॉलेज के दिनों से ही इस पोज की तैयारी कर रहे थे विक्की कौशल, अनसीन फोटो वायरल

विक्की कौशल की इस तस्वीर को ढेर सारे लाइक्स मिले हैं. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने विक्की ने नए लुक और उनके कॉलेज वाले लुक दोनों की तारीफ की है. विक्की की अगली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने कॉलेज के दिनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में विक्की आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए क्लासमेट्स के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ शेयर किया है. इस फोटो में भी विक्की ने सनग्लासेज लगाए हुए हैं.

तस्वीर के कैप्शन में विक्की ने लिखा, "इस शॉट की तैयारी मैं कॉलेज के फर्स्ट ईयर से कर रहा था." विक्की कौशल की इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने विक्की ने इस नए लुक और उनके कॉलेज वाले लुक दोनों की ही तारीफ की है. विक्की की अगली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे.

Advertisement

'भूत - द हॉन्टेड शिप' विक्की कौशल की पिछली फिल्म थी और इसमें उन्होंने एक शिप इंस्पेक्शन ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था और अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. रियल लाइफ बेस्ड फिल्म सरदार उधम सिंह से विक्की कौशल के लुक्स पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

रामायण से प्रेरित थी सलमान खान की 21 साल पहले आई ये सुपरहिट फिल्म

जब करीना ने कहा था, सैफ खूबसूरत लड़कियों से बात करते हैं तो जलन होती है

लॉकडाउन ने रोकी फिल्मों की शूटिंग

इसके अलावा विक्की की फिल्म सैम मानेकशॉ भी काफी चर्चा में है. फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए थे. हालांकि लॉकडाउन के चलते जो फिल्में पहले से तैयार हैं उन्हीं को रिलीज किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. नई फिल्मों की शूटिंग भी जहां की तहां रुकी पड़ी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement