ड्रीम गर्ल: 7 साल बाद फिर नजर आएगी आयुष्मान खुराना-अनु कपूर की जोड़ी

आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर अनु कपूर संग तस्वीरें साझा कर लिखा- आज के ही दिन हमने विक्की डोनर की शूटिंग पूरी की थी और सात साल बाद हम ड्रीम गर्ल मूवी की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
आयुष्मान खुराना संग अनु कपूर आयुष्मान खुराना संग अनु कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

साल 2012 में एक बेहद यूनीक मुद्दे पर फिल्म बनी. फिल्म का नाम था विक्की डोनर. नए कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ अनु कपूर की जोड़ी थी. मूवी को काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. विक्की अरोड़ा के रोल में आयुष्मान खुराना थे और अनु मालिक ने डॉक्टर बलदेव चढ्ढा का रोल निभाया था. अब फिल्म की रिलीज के सात साल बाद दोनों कलाकारों की जोड़ी "ड्रीम गर्ल" फिल्म के जरिए एक बार फिर से नजर आएगी. आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है.

Advertisement

आयुष्मान ने ट्विटर पर अनु संग तस्वीरें साझा कर लिखा- ''आज के ही दिन हमने विक्की डोनर की शूटिंग पूरी की थी और सात साल बाद हम ड्रीम गर्ल मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें अनु कपूर सर मेरे पिता का रोल प्ले कर रहे हैं.'' बता दें कि विक्की डोनर का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया था. इसकी कहानी स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी से जुड़ी हुई थी. मूवी में आयुष्मान के अपोजिट यामी गौतम नजर आई थीं. मूवी को कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे और तेलुगू में इसका रीमेक भी बना था.

ड्रीम गर्ल की बात करें तो इसका निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म में नुसरत बरूचा नजर आएंगी. पहली बार दोनों की जोड़ी साथ काम करती नजर आएगी. फिल्म की रिलीज डेट 13 सितंबर, 2019 रखी गई है. ड्रीम गर्ल के अलावा आयुष्मान खुराना के पास आर्टिकल 15 नाम की एक फिल्म है. इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement