शिल्पा शेट्टी के बेटे ने जन्माष्टमी पर तोड़ी दही हांडी, देखें Video

आज पूरे देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स ने भी इस खास दिन को अपने अंदाज में मनाया. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी संग पति राज कुंद्रा और बेटे विआन शिल्पा शेट्टी संग पति राज कुंद्रा और बेटे विआन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

आज पूरे देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स ने भी इस खास दिन को अपने अंदाज में मनाया. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो में उनके बेटे विआन दही हांडी फोड़ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा विआन का हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी इस वीडियो में हैं.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें अपने पोस्ट के जरिए बताती रहती हैं. शिल्पा के घर में जन्माष्टमी मनाने का नियम सालों से चला आ रहा है और उन्होंने इस साल भी इसे धूमधाम से मनाया. देखिये उनके बेटे है वीडियो यहां -

बता दें कि शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. शिल्पा फिल्म निकम्मा में काम करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर साबिर खान बना रहे हैं. इसके उनके साथ फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के एक्टर अभिमन्यु दसानी होंगे.

बता दें कि शिल्पा 90s के समय में बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेज में से एक थीं. उनकी फिल्म धड़कन और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी. शिल्पा के अलावा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर जन्माष्टमी के त्योहार की बधाइयां फैंस को दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement