...मधुबाला ने दिलीप कुमार के सामने रखी ऐसी शर्त, टूट गया रिश्ता

'ट्रेजडी किंग' बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार 11 दिंसबर को अपना 96वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुगले आजम में सलीम के रोल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा वहीं मधुबाला के साथ उनका रिश्ता कैसे जुड़ा और फिर टूटा ये भी उनकी जिंदगी की बड़ी बात है...

Advertisement
मुगले आजम के सीन दिलीप कुमार और मधुबाला मुगले आजम के सीन दिलीप कुमार और मधुबाला

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

'ट्रेजडी किंग' बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार 11 दिंसबर को अपना 96वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुगले आजम में सलीम के रोल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा वहीं मधुबाला के साथ उनका रिश्ता भी काफी खास रहा. कुछ समय पहले आई दिलीप कुमार की बायोग्राफी में भी उनका जिक्र है.

दिलीप साहब और उनकी पत्नी सायरा बानो की एक दूसरे के लिए मोहब्बत चाहे आज एक मिसाल पेश करती है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दिलीप कुमार का दिल सिर्फ मधुबाला के लिए धड़कता था.

Advertisement

अपनी बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने कहा है कि मधुबाला बहुत ही जिंदादिल और एक्ट‍िव इंसान थीं. उन्हें मेरे जैसे संकोची और शर्मीले व्यक्ति के साथ बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. लेकिन मधुबाला के पिता को उनकी लव लाइफ से बहुत परेशानी थी.

दिलीप कुमार ने जीता 11 साल पुराना केस, चाबी मिलते ही सायरा हुईं खुश

मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने बताया है कि अब्बा को लगता था कि दिलीप उनसे उम्र में बड़े हैं. जबकि वो मेड फॉर ईच अदर थे. लेकिन अब्बा कहते थे यह सही रास्ता नहीं है. मधुबाला ने उनकी एक नहीं सुनी वो कहती थीं कि वह उन्हें प्यार करती हैं. कुछ समय बाद बीआर चोपड़ा के साथ 'नया दौर' फिल्म को लेकर कोर्ट केस हो गया तो मेरे वालिद और दिलीप साहब के बीच मनमुटाव हो गया.

Advertisement

आगे मधुर कहती हैं कि अदालत में उनके बीच समझौता भी हो गया. उसके दिलीप साहब ने मधुबाला को कहा कि कि चलो हम लोग शादी कर लें. इस पर मधुबाला ने कहा कि शादी मैं जरूर करूंगी लेकिन पहले आप मेरे पिता से माफी मांगे. लेकिन दिलीप कुमार ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद मधुबाला ने कहा कि वो माफी नहीं मांग रहे थे पिता को घर में ही गले लगा लें, लेकिन दिलीप कुमार इस पर भी नहीं माने.

जन्मदिन नहीं मनाएंगे दिलीप कुमार, मिली है इंफेक्शन से बचने की सलाह

उसके बाद उन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. 23 फरवरी, 1969 को मात्र 35 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement