2019 के पहले दिन ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान इस दुनिया को रुखसत कह गए. बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत कादर खान के तमाम प्रशंसको के लिए नए साल का पहला दिन दुखद रहा. किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि लोगों को अपने अभिनय से गुदगुदाने वाले कादर खान एक ऐसी दुनिया में चले जाएंगे जहां से लोग कभी लौटते नहीं हैं.
कादर खान बॉलीवुड के गिने चुने हरफनमौला कलाकारों में शामिल थे. उन्होंने फिल्म लेखन के साथ ही अभिनय की सभी विधाओं में हाथ आजमाया. वो चाहे क्रूर खलनायकी रही हो या लोगों को हंसाने का काम. उन्होंने निर्देशन भी किया. अपने दमदार अभिनय से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया.
अभिनय करियर के आखिरी पड़ाव में गोविंदा, शक्ति कपूर के साथ उनकी तिकड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस तिकड़ी ने कई फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया. बॉलीवुड में एक समय तीनों मनोरंजक कॉमेडी फिल्मों का पर्याय बन गए थे. आज भी कादर खान, गोविंदा और शक्ति कपूर की तिकड़ी को फिल्मी दुनिया की सबसे दमदार तिकड़ी में शुमार किया जाता है. तीनों की फिल्मों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आइए नजर डालते हैं तीनों की ऐसी ही कुछ फिल्मों पर...
सिल्वर स्क्रीन पर कादर खान और गोविंदा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. इन दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें राजा बाबू, कुली नंबर 1 जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
कादर खान बेमिसाल
निधन की खबर आने के बाद शक्ति कपूर ने कहा, कि कादर खान की जगह कोई नहीं ले सकता. वो एक टीचर थे.
अपनी आखिरी मुलाक़ात का जिक्र करते हुए शक्ति कपूर ने यह भी बताया कि सीनियर एक्टर ने उनसे अपने वापसी की बात कही थी. हालांकि अब ये कभी संभव नहीं हो पाएगा.
ख़बरें हैं कि कनाडा में ही कादर खान को सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा.
aajtak.in