25 साल पुरानी है वीरे दी वेडिंग में करीना द्वारा पहनी गई ड्रेस

करीना के मंडप सीन से पहले शूट किया गया यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 2 दिन में 22 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो फिल्म के लिए शूट किए गए एक सीन से पहले की गई प्रैक्टिस के दौरान का है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में करीना ने जो ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है वह करीब 25 साल पुराना है.

Advertisement

ऐसा है तैमूर का स्कूल और जिम, फीस जान रह जाएंगे हैरान

हाथों में कलीरे पहने खूबसूरत करीना ने इस सीन के लिए पीले रंग का लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था. इस ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में संदीप ने बताया कि वीरे दी वेडिंग में जो गारमेंट इस्तेमाल किया गया है वह असल में अबू संदीप का विंटेज गारमेंट है. इसे हमने 25 साल पहले बनाया था.

वीरे दी वेडिग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब

संदीप ने बताया कि रिया उनके पास आईं और फिर दोनों ने आउटफिट्स खंगालने शुरू किए. ट्रक भर कपड़ने निकालने के बाद हमें यह ड्रेस मिली. स्कर्ट को वैसे ही रहने दिया गया ब्लाउज भी तकरीबन वैसा ही रहने दिया गया. जाहिर है कि हमने इसे करीना के साइज के हिसाब से ऑल्टर किया था. फिर हमने एक दुपट्टा बनाया जिसे काफी हद तक मॉर्डनाइज कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement