खत्म हुई 'वीरे दी...' की शूटिंग, सोनम के साथ पार्टी करती दिखीं करीना

करीना कपूर खान की कमबैक फिल्म वीरे दी वेडिंग लगातार खबरों में बनी हुई है. हाल में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और करीना ने पूरी टीम के साथ जमकर पार्टी की. करीना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं...

Advertisement
करीना कपूर खान और सोनम कपूर फिल्म की टीम के साथ करीना कपूर खान और सोनम कपूर फिल्म की टीम के साथ

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

करीना कपूर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो चुका है. जहां एक तरफ बी टाउन में दिवाली पार्टीज का दौर शुय हो गया है वहीं इस फिल्म की टीम ने शूटिंग खत्म होने की पार्टी को एंजॉय किया. दिल्ली शेड्यूल खत्म होने पर करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर शिखा सुल्तानिया और फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने जमकर पार्टी की.

Advertisement

रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस पार्टी की कुछ फोटोज भी शेयर कीं और दिल्ली का शेड्यूल खत्म होने की जानकारी दी.

फिल्म के लिए करीना की खास ट्रेनिंग, 1 दिन में करती हैं 10 घंटे वर्कआउट

करीना कपूर की तस्वीरें हुईं वायरल, इस एक्टर को कर रही हैं HUG

दिल्ली में शूटिंग खत्म कर चुकी फिल्म की टीम जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होगी. फिल्म की प्रोड्यूसर रिया ने कुछ दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के लिए दिल्‍ली एक जरूरी लोकेशन है. इस फिल्‍म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म की स्टार-कास्ट इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है और सेट से तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती है. कुछ दिन पहले करीना के फैन क्लब ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें करीना और सुमित एक दूसरे को हग करते दिख रहे थे.

Advertisement

फिल्म चार दोस्तों (करीना, सोनम, स्वरा और शिखा तलसानिया) की कहानी है. स्वरा ने अपने शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए बताया था- सेट पर रोज पार्टी होती है. रिया अलग-अलग जगहों से खाना मंगाती हैं. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है, लेकिन मैं डाइट पर हूं अभी.

खबरें यह भी आ रही थी कि तैमूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन करीना ने इन अफवाहों पर एक वीडियो पोस्ट कर विराम लगा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement