प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वन' से जुडे वाशु भगनानी

प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस की पंजाबी फिल्म 'सर्वन' में जल्द नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म के साथ प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी जुड़ गए हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और वाशु भगनानी प्रियंका चोपड़ा और वाशु भगनानी

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के पर्पल पेबल पिचर्स बैनर तले बन रही पंजाबी फिल्म 'सर्वन' के साथ वाशु भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट जुड़ गया है.

'सर्वन' एक ऐसे जवान लड़के की कहानी है जो अनजाने में अपनी असली पहचान का पता लगाता है. करण गुलियानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमरिंदर गिल, रंजीत बावा और सिमी चहल जैसे सितारे हैं. फिल्म में संगीत जतिंदर शाह ने दिया है और फिल्म की कहानी लिखी है अमरदीप सिंह ने. फिल्म का पहला शेड्यूल कैनेडा में शूट किया चुका है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग 5 सितंबर से पूरे जोर शोर से शुरू हो चुकी है.

Advertisement

पीपीपी की फाउंडर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, 'फिल्म के लिए वाशु जी और उनके टीम के सहयोग से हम काफी उत्साही महसूस कर रहे हैं. हमें अपनी रीजनल फिल्मों के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हम हमारी पहली पंजाबी फिल्म के लिए खुश हैं. हमें वाशु जी के अनुभव और समर्थन से और ज्यादा मजबूती मिली है.' प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा, 'सर्वन' फिल्म एक सुंदर और दिल को छू लेने वाली स्टोरी है. यह एक एनआरआई लड़के की कहानी जो अपने जड़ों को खोजने भारत आता है.'

निर्माता वाशु भगनानी कहते है 'यह काफी बढ़िया है कि हम इस फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा से जुड़े. यह एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी और दर्शक फिल्म स्क्रिप्ट से प्यार करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement