बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ड्वायन जॉनसन के कितने तगड़े फैन हैं इस बात से सभी वाकिफ हैं. वरुण ने जॉनसन की फिल्म देखी और उन्हें वह इतनी पसंद आई कि वो खुद को तारीफें करने से नहीं रोक सके. वरुण ने ट्विटर पर लिखा, "हॉब्स और शॉ देखी. यह कमाल का सिनेमा है. रॉक ने जादू कर दिया है. समोआ संस्कृति को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और लंदन में फिल्माए गए चेजिंग सीन कमाल के हैं."
वरुण के ट्वीट का ड्वायन जॉनसन ने जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, "शुक्रिया भाई मुझे खुशी है कि आपको ये पसंद आया. आप बेस्ट हो." हालांकि ऐसा लगता है कि रॉक और वरुण धवन के बीच की ये स्वीट बातचीत कुछ लोगों को पसंद नहीं और उन्होंने वरुण धवन को रॉक की फिल्म की तारीफ करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर ने लिखा, "हॉलीवुड फिल्मों को प्रमोट करने और अमेरिकन्स को पैसा देने की बजाए अपनी फिल्मों की क्वालिटी इंप्रूव करो और मसाला फिल्में करना बंद करो, जो तुम करते हो. कुछ कॉन्टेंट वाली फिल्में किया करो. साथ ही अच्छी बॉलीवुड फिल्मों को प्रमोट करना शुरू करो जो मील का पत्थर बन जाएं. भारत को गौरवान्वित करो." यूजर ने इस ट्वीट में वरुण और करण दोनों को टैग किया.
वरुण धवन ने शांत रहकर यूजर की बात को बर्दाश्त करने की बजाए उसे जवाब देने का फैसला किया और लिखा, "शायद तुम्हें हैरी पॉटर को फोटो को अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं बनाना चाहिए, खास तौर से तब जब आप दूसरों को ये सिखा रहे हों कि उन्हें क्या करना चाहिए. अब जाओ और बिस्तर पकड़ के सो जाओ." बता दें कि वरुण धवन की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
aajtak.in