रंगोली ने जबरन ट्वीट कराया कंगना रनौत का नाम, वरुण धवन ने दिया दमदार जवाब

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है.

Advertisement
कंगना रनौत-रंगोली चंदेल औऱ वरुण धवन कंगना रनौत-रंगोली चंदेल औऱ वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर काफी कमाल का है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है और इसी क्रम में वरुण धवन ने भी एक ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."

Advertisement

वरुण धवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने वरुण धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है." रंगोली चंदेल, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अक्सर सपोर्ट करती रहती हैं. वह उनके खिलाफ लिखने वालों को भी खुलकर जवाब देने से चूकती नहीं हैं. बता दें कि कंगना खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं.

रंगोली चंदेल के ट्वीट के तकरीबन 40 मिनट बाद वरुण धवन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "सतीश सर से लेकर हुसैन, राज और खास तौर से कंगना सब. और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम. शुभकामनाएं आपको." वरुण धवन ने जब रंगोली के ट्वीट का जवाब दिया तो रंगोली ने लिखा, "शुक्रिया सर" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए. हालांकि कई फैन्स ने इस ट्विटर चैट के दौरान रंगोली को ट्रोल भी किया.

Advertisement

क्योंकि जाहिर तौर पर वरुण लीडिंग कास्ट की तारीफ कर चुके थे, बावजूद इसके कंगना का नाम लिखने के लिए कहना खुद कंगना को ही ट्रोल करा गया. बात करें फिल्म जजमेंटल है क्या की तो यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी कर रहे हैं और इस फिल्म में शाहरुख खान के गेस्ट अपीयरेंस करने की भी खबरें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement