शूट के बीच सचिन तेंदुलकर संग वरुण-अभिषेक बच्चन ने खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सचिन एक्टर वरुण धवन संग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और वरुण धवन का क्रिकेट वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. सचिन तेंदुलकर और वरुण धवन का क्रिकेट वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सचिन एक्टर वरुण धवन संग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन ने नेशनल स्पोर्ट्स डे (गुरुवार) पर वरुण धवन संग क्रिकेट खेला. वरुण और सचिन को अभिषेक बच्चन ने भी ज्वॉइन किया.

वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने लिखा- "खेल और काम दोनों साथ करना हमेशा अच्छा होता है. शूटिंग के दौरान क्रू के साथ क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया. वरुण धवन और अभिषेक (जिन्होंने कुछ समय के लिए हमें ज्वॉइन किया) के साथ बहुत मजा आया. ‪#SportPlayingNation‬ #FitIndiaMovement‬.

Advertisement

वीडियो देखकर ये साफ है कि सभी ने काफी एन्जॉय किया.

अभिषेक बच्चन ने भी सचिन के वीडियो पर कमेंट किया- कल से मेरी एक्साइटमेंट को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा... एक सपना सच हो गया! मेरी गेंद को पार्क के बाहर न फेंकने के लिए धन्यवाद.

वहीं वरुण धवन भी अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने सचिन के ट्वीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर भी सचिन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म कलंक अप्रैल में रिलीज हुई थी. फिल्म में वरुण की आलिया भट्ट संग जोड़ी नजर आई थी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वरुण मूवी कुली नंबर वन में नजर आएंगे. फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट हैं. मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके लुक पोस्टर भी जारी किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement