एक जैसे किरदार में बंध कर नहीं रहना चाहता: वरुण धवन

वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हाल ही में वरुण धवन ने हमसे बात की. फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों का जवाब वरुण धवन ने कुछ इस तरह दिया...

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हाल ही में वरुण धवन ने हमसे बात की. फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों का जवाब वरुण धवन ने कुछ इस तरह दिया...

1. 'बद्रीनाथ' के लिए आपका क्या रिएक्शन था?
जब मैं 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की शूटिंग कर रहा था, तब ही मुझे पता था कि मझे शशांक खेतान के साथ एक और फिल्म करनी है. शशांक काफी पॉजिटिव हैं और वो लोगों को तराशते हैं. आलिया भी उनके साथ काम करना चाहती थीं.

Advertisement

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'!

2. आपकी गणित कमजोर है?
वो शशांक ने मेरे ऊपर ही जोक लिखा है. उन्होंने मुझसे गणित के बारे में पूछा भी था और वही फिल्म में रखा. वैसे भी प्यार करने वाले मैथ्स में कमजोर होते हैं क्योंकि प्यार में कोई कैलकुलेशन नहीं होती.

'बद्री की दुल्हनिया' का नया सॉन्ग, 'हमसफर' बने वरुण-आलिया

3. आपके परिवार और गोविंदा के बीच मनमुटाव है?
मैं गोविंदा से बहुत बार मिला हूं. उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद भी दिया है. मुझे लगता है कि अगर सब ठीक करना है तो पापा और गोविंदा को मिलकर सब ठीक कर लेना चाहिए. मैं सही करने की जगह पर नहीं हूं. दोनों में कौन सही है और कौन गलत, मैं यह तो नहीं बता सकता लेकिन दोनों को आपस में बैठकर सब सुलझा लेना चाहिए.

Advertisement

नताशा के साथ थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं वरुण धवन

4. आप डैड के साथ 'जुड़वा 2' कर रहे हैं ?
मेरे डैड हमेशा से मुझे लेकर डबल रोल वाली फिल्म बनाना चाहते थे. डैड ने जितनी डबल रोल वाली फिल्में बनाई हैं, शायद ही और किसी ने बनाई हो. उनका मानना है कि एक्टर की असली ताकत इस तरह के रोल में ही पता चलती है. क्योंकि एक्टर को एक साथ दो तरह के रोल निभाने होते हैं. साजिद सर को भी 'जुड़वा 2' बनानी थी, इसलिए सभी चीजें एक जगह पर आ गईं.

5. आपको सभी तरह की फिल्में करना पसंद है?
हां, क्योंकि मुझे एक ही तरह के रोल करने वाले का टैग नहीं चाहिए और साथ ही अलग-अलग तरह के किरदार करने के लिए मुझे एक चैलेंज मिलता है. इसीलिए कोशिश रहती है अलग-अलग फिल्में करने की.

6. 'जुड़वां' में आपकी सलमान से तुलना भी की जाएगी?
हम 'जुड़वां' को रीक्रिएट नहीं कर रहे. एक अलग ही तरह से फिल्म बना रहे हैं. कुछ ऐसी जनरेशन भी है जिन्होंने 'जुड़वां' नहीं देखी है. हमारी कोशिश है की 'जुड़वां 2' काफी अलग बनाई जाए.

7. आपकी दुल्हनिया कैसी होगी?
वरुण की दुल्हनिया अच्छी होगी, जो वरुण को सताएगी नहीं. लेकिन उसमें काफी टाइम है अभी.

Advertisement

8. स्टारडम को कैसे देखते हैं?
लोग जब मेरे किरदारों को पसंद करते हैं, तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता है. देखिए जब फिल्म रिलीज हो जाती है तो उसके बाद एक एक्टर के लिए काफी अकेलापन हो जाता है, बहुत उदासी होती है. लेकिन उसके बाद अगली फिल्म हो, तो अच्छा होता है.

9. आलिया के साथ आपनी जोड़ी को आप शाहरुख-काजोल की जोड़ी जैसी मानते हैं?
नहीं नहीं, वो काफी बड़े हैं. मेरी और आलिया की जोड़ी आज के जमाने की आलिया-वरुण की जोड़ी है. ये हर उम्र के लोगों को पसंद आनी चाहिए.

10. ट्विटर के ट्रेंड और ट्रोल पर क्या कहना हैं?
मैं कभी भी सोच समझ के नहीं लिखता, मेरे घर वाले और परिवार वाले हमेशा मुझे इस बात के लिए सुनाते हैं. हाल ही में मैंने एक ट्वीट भी किया था कि 1984 के बाद की जेनेरेशन में कितना बदलाव आ गया है. टेक्नोलॉजी बढ़ गई है, लेकिन इस लाइफ में बैलेंस होना चाहिए. जब अल्कोहल या ड्रग्स पिया जाता है तो हमारे ब्रेन में एक केमिकल रिलीज होता है जो की अल्कोहल या ड्रग्स के प्रति हमारा रुझान बढ़ा देता है. वैसा ही सोशल नेटवर्क पर होता है, अगली पोस्ट पर पिछली से कम लाइक्स आते हैं तो इंसान डिप्रेशन में चला जाता है जो कि हमारे लिए काफी अस्वस्थ कर देने वाली बात है. ये एक अलग ही दुनिया हो चुकी है. ये मेरे साथ भी होता है, मैं भी कभी-कभी ये सब देखकर लो फील करता हूं.

Advertisement

11. किसी बात का डर लगता है?
अभी हाल फिलहाल तो नहीं लेकिन हां घरवालों के बढ़ती उम्र से डर लगता है. मैं अपने करीबी लोगों को खो देने से डरता हूं.

12. करण जौहर की किताब भी बड़ी खास है. क्या आप उनका किरदार निभाना चाहेंगे?
करण एक आकर्षक केरेक्टर हैं. वैसे बद्रीनाथ का किरदार भी किसी बायोपिक से कम नहीं है क्योंकि यह किरदार शशांक ने अपने जानने वाले के ऊपर ही लिखा है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा की आपने ऐसे इंसान को कहीं ना कहीं देखा है.

13. इसके बाद कौन सी फिल्में कर रहे हैं?
'जुड़वा 2' और एक शूजित सरकार की फिल्म है, जिसके बारे में बाद में बताऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement