2019 की मचअवेटेड मूवी कलंक रिलीज से पहले जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म का टीजर, लुक पोस्टर्स और पहला गाना रिलीज हो चुका है. अब होली के दूसरे दिन कलंक का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट के ''घर मोरे परदेसिया'' के बाद वरुण धवन पर फिल्माया गया सॉन्ग ''फर्स्ट क्लास'' जारी हुआ. ये एक डांस नंबर है, जिसे अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है.
इस गाने में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है. गाने में वरुण धवन जबरदस्त डांस कर रहे हैं. ''फर्स्ट क्लास'' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है. वरुण के बेहतरीन डांस मूव्स, कियारा संग उनकी केमिस्ट्री और पैपी बीटस इस गाने को 'फर्स्ट क्लास' बनाते हैं. देखें गाना....
बता दें, कलंक में वरुण धवन जफर का रोल निभा रहे हैं. ये एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा है. मल्टीस्टारर फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है. दोनों की ये साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए थे. कलंक में आलिया ''रूप'' के रोल में दिखेंगी. दर्शक फिर से सिल्वर स्क्रीन पर आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी देखने को बेसब्र हैं.
कलंक मल्टीस्टारर फिल्म है. वरुण धवन-आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. कलंक, करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका निर्देशन अभिषेक अभिषेक वर्मन ने किया है.
aajtak.in