वरुण धवन इन दिनों लंदन में अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि वह कलंक फिल्म के टीजर लॉन्चिंग के लिए मुंबई आए थे. इसके बाद वह फिर से लंदन के लिए रवाना हो गए. लेकिन इस दौरान वह अकेले नहीं थे बल्कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी उनके साथ थे. वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दीपिका और रणवीर को अपना गोद लिए हुए माता-पिता बता रहे हैं. साथ ही वरुण धवन ने कहा कि फ्लाइट में दोनों ने उनकी खूब देखभाल की.
वरुण ने लंदन पहुंचने के बाद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका पादुकोण कह रही हैं कि उन्होंने फ्लाइट में वरुण धवन का खूब ख्याल रखा. इस दौरान उन्होंने उसे खाना खिलाया और उन्हें अच्छी नींद मिले इसका ध्यान रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे एक्टर हैं.
स्ट्रीट डांसर फिल्म में वरुण के अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. फिल्म एबीसीडी 2 में वरुण और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी. एक बार फिर इस जोड़ी को रिपीट किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. शुरूआत में यह माना जा रहा था कि स्ट्रीट डांसर, एबीसीडी सीरीज का तीसरा पार्ट है. लेकिन बाद में मेकर्स ने बताया कि यह अलग फिल्म है. फिल्म में नोरा फतेही भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
aajtak.in