'तम्मा तम्मा' गाने पर भड़की सरोज खान से वरुण ने मांगी माफी

'तम्मा तम्मा अगेन' गाने के लिए सरोज खान को निमंत्रण ना भेजने पर सरोज खान 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के मेकर्स से काफी नाराज हैं. इस बात के लिए अब वरुण ने सरोज खान से माफी मांगी है.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के 'तम्मा तम्मा अगेन' गाने पर सरोज खान की नाराजगी से वरुण धवन बेहद आहत हैं और उन्होंने सरोज खान से माफी भी मांगी है.

'बद्रीनाथ...' के तम्मा-तम्मा पर तमतमाई सरोज खान

वरुण ने कहा, 'मेरे पास सरोज मैम का नंबर नहीं था. मैं पापा से मांगने वाला था लेकिन वो लंदन चले गए. खैर यह सब तो बहाना ही है. मैं उनसे मांफी मांगना चाहता हूं. जितना वो गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का है, उतना ही सरोज मैम का भी है. उन्हें नाराज होने का पूरा हक है.'

Advertisement

बद्रीनाथ की दुल्हनिया का 'तम्मा तम्मा अगेन' हुआ रिलीज
दरअसल ऑरिजनल 'तम्मा तम्मा' गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. जब 'बद्रीनाथ...' के मेकर्स ने फिल्म में उस गाने को लेने का सोचा तो उन्होंने ऑरिजनल गाने के एक्टर्स संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को तो गाना दिखाने के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने सरोज खान को कोई निमंत्रण नहीं भेजा. इस बात से सरोज खान बहुत नाराज हुईं थीं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

जब वरुण से गोविंदा और उनके पिता डेविड धवन की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं गोविंदा से कई बार मिला हूं. उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद भी दिया है. मुझे लगता है कि अगर सब ठीक करना है तो उन दोनों को मिलकर समस्या का हल निकालना चाहिए. वैसे मैंने और कई लोगों ने दोनों के बीच चीजें सही करने की कोशिश की थी. लेकिन अब दोनों आपस में मिलकर ही अपने बीच के मनमुटाव को खत्म कर सकते हैं.'

Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement