भूमि की बर्थडे पार्टी में छाए वरुण धवन-वाणी कपूर, डांस Video वायरल

वीडियो में वरुण धवन और वाणी कपूर साथ में फिल्म बेफिक्रे के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
वरुण धवन और वाणी कपूर वरुण धवन और वाणी कपूर

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को जुहू में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे और फिल्ममेकर्स शरीक हुए. बर्थडे पार्टी से एक खास वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण धवन और वाणी कपूर साथ में फिल्म बेफिक्रे के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन बने चाचू नं 1, अनोखे अंदाज में फैन्स को भतीजी से मिलाया

Advertisement

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के गाने ''नशे सी चढ़ गई'' पर इन दोनों का डांस इनकी केमिस्ट्री बयां करता है. हालांकि वरुण और वाणी साथ में किसी भी फिल्म में अब तक नजर नहीं आए हैं, लेकिन इस वीडियो से दोनों के बीच की कैमिस्ट्री तो पता चलती ही है. बात करें भूमि की बर्थडे पार्टी की तो इसमें शशांक खेतान और करण जौहर सरीखे कई दिग्गज फिल्ममेकर शरीक हुए.

चाचा बने वरुण धवन, भाभी जानवी ने दिया बेटी को जन्म!

बर्थडे गर्ल ने अपने खास मेहमानों का स्वागत करने के साथ ही खुद मीडिया में आकर केक ऑफर किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि जल्द ही फिल्म सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. फिल्म में सुशांत एक डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसके लिए उनका फर्स्ट लुक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement