बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नोरा फतेही दोनों ही शानदार डांसर हैं इस बात से सभी परिचित हैं. जहां वरुण धवन को हम फिल्म एबीसीडी-2 और अन्य फिल्मों में शानदार डांस करते देख चुके हैं वहीं नोरा फतेही ने दिलबर सॉन्ग रीमेक में अपना हुनर दिखाया था. लेकिन जरा सोचिए कैसा हो जब ये दोनों कलाकार साथ में एक ही गाने पर ठुमके लगा रहे हों?
वरुण इन दिनों फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे हैं. जब फिल्म का लंदन शेड्यूल पूरा हुआ तो वरुण और नोरा ने साथ में पार्टी की. रैप अप पार्टी में वरुण धवन और नोरा फतेही साथ में दिलबर सॉन्ग पर थिरकते नजर आए. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वरुण धवन किसी तरह नोरा को कॉपी करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले वरुण धवन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वरुण धवन ट्विरकिंग करने की कोशिश करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो भी खूब लाइक और शेयर किया गया था. बात करें वरुण धवन के वर्क फ्रंट की तो वह बॉलीवुड के सबसे लकी कलाकारों में गिने जा सकते हैं. उनकी अब तक रिलीज हुई एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं हुई है.
वरुण धवन जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आएंगे. फिल्म से कलाकारों का लुक और इसका टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है. टीजर को बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. कहानी की बात करें तो फिल्म हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित है.
aajtak.in