एक्ट्रेस वाणी कपूर के हाथों में इन दिनों बड़े बजट की दो फिल्में हैं. पहली फिल्म वॉर जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इसी के साथ वाणी के पास शमशेरा भी है. फिल्म शमशेरा की शूटिंग लद्दाख में चल रही है.
गुरुवार को वाणी कपूर फिल्म शमशेरा का शूट छोड़कर मुंबई आईं, उनके मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आने के बाद ये चर्चा है कि वाणी शमशेरा की पूरी कास्ट लद्दाख में होने के बाद यहां मुंबई में क्या कर रही हैं?
वाणी कपूर के मुंबई आने की वजह है उनका जन्मदिन. रिपोर्ट के मुताबिक वाणी कपूर अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाद मुंबई आने का फैसला किया.
वाणी कपूर शमशेरा की शूटिंग के बाद बहुत जल्द टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर का प्रमोशन करते नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए वाणी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर किए थे. वाणी कपूर के लिए उनका बर्थडे खास होने वाला है.
एक तरफ जहां टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ वॉर फिल्म तैयार है. वहीं शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ वाणी का अहम रोल होगा. दोनों ही फिल्में यशराज बैनर की हैं.
aajtak.in