इलेक्शन कैंपेन के लिए उर्मिला ने मांगी है बॉलीवुड दोस्तों की मदद

हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि ये भी देखना होगा कि कितने लोग उनकी मदद को पहुंचते हैं.

Advertisement
उर्मिला मातोंडकर उर्मिला मातोंडकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. वे उत्तरी मुंबई लोकसभा से चुनाव लड़ने जा रही हैं. उर्मिला ने अपने बॉलीवुड के दोस्तों को इलेक्शन कैंपेन में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि ये देखना होगा कि कितने लोग उनकी मदद को पहुंचते हैं.  उन्होंने कहा कि 'अगर कोई आता है तो ये काफी अच्छा होगा और अगर कोई नहीं भी पहुंचता है तो भी ये ठीक है.'

Advertisement

उर्मिला मातोंडकर इलेक्शन कैंपेन के दौरान मुंबई में थी. उन्होंने कुछ धार्मिक क्षेत्रों का भी दौरा किया. उर्मिला अपने अब तक के राजनीतिक अनुभव के बारे में बोलीं, 'मैं काफी जोश में हूं और अभी मुझे काफी सफर तय करना है.' उर्मिला ने कहा कि फिल्मों में जीवन आसान नहीं है और एक राजनेता के तौर पर भी उनकी जिंदगी में चुनौतियां कम नहीं हैं. उन्होंने कहा 'लेकिन मैं जहां भी जाती हूं वहां अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश करती हूं.'

उर्मिला से पूछा गया कि आखिर उन्हें क्यों वोट दिया जाए इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी ईमानदारी ही मेरी यूएसपी है. मैं लोगों के पास पूरे दिल से पहुंची हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि लोग भी मुझे पसंद करेंगे.' गौरतलब है कि उर्मिला का मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से होगा. गोपाल शेट्टी ने साल 2014 में कांग्रेस के संजय निरुपम को मात दी थी. इस बार संजय ने उत्तरी मुंबई की जगह उत्तर-पूर्वी सीट से लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के कई लीडर्स ने उत्तर मुंबई की सीट से लड़ने से इंकार कर दिया था इसके बाद ही उर्मिला को इस सीट से लड़ने का मौका मिला है. कई कांग्रेस वर्कर्स का मानना है कि महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाली उर्मिला को एक्ट्रेस होने का भी काफी फायदा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement