बॉक्स ऑफिस पर उरी का दबदबा, जल्द होगी 200 करोड़ के क्लब में शामिल

Uri Movie Box Office Collection विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना अभिनीत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने भारतीय बाजार में कुल 167.48 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं ओवरसीज फिल्म 29 जनवरी तक 34.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है. उरी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, जिस तरह फिल्म कमाई कर रही है, उस हिसाब से तीसरे हफ्ते में आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. मूवी ने शुक्रवार को 4.40 करोड़, शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 9.20 करोड़ की कमाई की. वहीं सोमवार 3.40 करोड़ और मंगलवार को 3.32 करोड़ कमाए. अब बुधवार को फिल्म ने 3.33 करोड़ का बिजनेस किया है. मूवी कंगना की मणिकर्णिका को कड़ी टक्कर दे रही हैं. मणिकर्णिका 4.50 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म उरी को टैक्स फ्री कर दिया है. कुंभ क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने स्टेट जीएसटी को हटाने की घोषणा की. बता दें कि उरी का निर्देशन आदित्‍य धर ने किया है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्‍म उरी एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement