तीसरे वीकेंड में भी बरसे रुपये, अब 200 करोड़ की ओर विक्की कौशल की URI द सर्जिकल स्ट्राइक

11 जनवरी को रिलीज हुई उरी की कमाई इस लिहाज से भी उल्लेखनीय है कि तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मूवी के सामने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और ठाकरे जैसी नई और मजबूत फ़िल्में थीं.

Advertisement
उरी में विक्की कौशल उरी में विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

आदित्य धर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को रिपब्लिक डे वीक का खूब फायदा मिला. वीकेंड की कमाई में ये नजर भी आ रहा है. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 23.35 करोड़ रुपये की कमाई. उरी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये कमाई इस लिहाज से उल्लेखनीय है कि तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर उरी के सामने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और ठाकरे जैसी मजबूत फ़िल्में हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे वीकेंड की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.40 करोड़, शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 9.20 करोड़ की कमाई की. उरी भारतीय बाजार में अब तक कुल 157.38 करोड़ रुपये कमा चुकी है. तरण आदर्श के मुताबिक अब 200 करोड़ कमाने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं. उरी 150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली साल की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी है.

17 दिन में कमाए 150 करोड़

उरी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बेंचमार्क बना लिए हैं. फिल्म फिलहाल रुकती भी नजर नहीं आती. उरी को 150 करोड़ कमाने में 17 दिन लगे. इससे पहले उरी ने पांच दिन में 50 करोड़, 8 दिन में 75 करोड़, 10 दिन में 100 करोड़ कमाए थे.

उरी ने सबसे ज्यादा कमाई पहले हफ्ते में की थी. मूवी ने पहले हफ्ते में 71.26 करोड़, दूसरे हफ्ते में 62.77 करोड़, और तीसरे हफ्ते में अब तक 23.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement

मूवी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की और इस दौरान आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स को तबाह कर दिया. कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें सामने आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement