URI The Surgical Strike Box Office Collection day 3 विकी कौशल-यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही बेहद मजबूत नजर आ रही है. फिल्म ने दो दिन में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ और शुरुआती बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के बाद फिल्म ने तीसरे दिन भी शानदार कमाई की है.
फिल्म में एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का जज्बा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़, दूसरे दिन 12.43 करोड़ की कमाई की है. तीसरे दिन फिल्म ने 15.72 करोड़ की कमाई के साथ कुल कलेक्शन वीकेंड में 35 करोड़ कर लिया है. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय बाजार में 12 करोड़ रुपये तक के वीकेंड कलेक्शन का अनुमान लगाया था. टिकट खिड़की पर फिल्म का प्रदर्शन उल्लेखनीय है.
उरी, साल 2016 में कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है. उरी की कहानी आर्मी के जांबाज जवान विहान शेरगिल के इर्द गिर्द घूमती है. विहान का किरदार विकी कौशल ने निभाया है. सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी घटना को फिल्म में दिखाया गया है.
हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट विकी कौशल-यामी गौतम कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट पहुंचें थे. यहां विकी कौशल ने शूटिंग के दौरान जवानों की रियल लाइफ से जुड़े कई अनुभव साझा किए. उनका कहना था कि मैं जवानों की रियल ट्रेनिंग देखकर हैरान रह गया था.
aajtak.in