कुछ सालों में ही विक्की कौशल ने साबित कर दिया है कि वे अभिनय के जादूगर हैं. जहां साल 2018 उनके लिए शानदार रहा. वहीं उन्होंने साल 2019 की भी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने धमाकेदार कमाई की है. इसके अलावा विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हरलीन सेठी संग फोटो शेयर की थी और अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. मगर अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरारा आ गई है.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिलेशनशिप अब खत्म हो गया है. कुछ समय पहले ही हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने वाले पोस्ट भी लाइक किए हैं. ऐसा में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का रिलेशनशिप पहले जैसा नहीं रह गया है. फिलहाल दोनों में से किसी की तरफ से भी इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. ज्यादा समय नहीं बीता है जब विक्की ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की हो. करण जौहर के शो में ही उन्होंने ये बात कुबूली थी कि वे सिंगल नहीं हैं.
aajtak.in