यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दिया मैसेज, बनाया 'दीवार' के डायलॉग का मीम

फिल्म दीवार के डायलॉग का यूपी पुलिस ने मीम बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन दीवार के सीन में अमिताभ बच्चन दीवार के सीन में

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

सोशल मीडिया ने जहां कम्युनिकेशन को आसान बनाया है वहीं इससे अफवाहों को भी बढ़ावा मिला है. कई बार लोग व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखने वाली चीजों पर बिना जांचे ही भरोसा कर लेते हैं और इसे आगे भी शेयर कर देते हैं. पुलिस ने अब लोगों को इस बारे में सोशल मीडिया पर ही जागरुक करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

नौ साल बाद आए सलमान के '10 का दम' ने किया निराश, नहीं बढ़ेगा आगे

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी मुंबई पुलिस की तरह फिल्मी अंदाज में लोगों को जागरुक करना और सोशल मैसेज देना शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस ने एक ट्वीट में अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के डायलॉग का मीम बना कर शेयर किया है. इस सीन में अमिताभ एक बिजनेसमैन के सामने खड़े हैं और उनके सामने कुछ अखबार पड़े हैं जिन पर फेक न्यूज लिखा हुआ है.

अमिताभ-अभिषेक ने स्टेडियम में लिया FIFA वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मजा

तस्वीर पर ऊपर लिखा हुआ है, "मैं आज भी FAKE-ई हुई खबर नहीं फैलाता." ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा, "अफवाह और आपके बीच की इस दीवार के बने रहने से खुश तो बहुत होंगे हम क्योंकि अफवाह जानलेना हो सकती है. मालूम हो कि कई बार फेक न्यूज की मदद दंगे भड़काने या माहौल खराब करने के लिए ली जाती है. यूपी पुलिस के इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement