मुंबई में रविवार रात उमंग 2019 अवॉर्ड्स हुए. कार्यक्रम में सिम्बा एक्टर रणवीर सिंह छाए रहे. सबसे पहले तो वे अपने यूनीक ड्रेसअप की वजह से लाइमलाइट में आए. रणवीर ने टाइगर प्रिंट आउटफिट पहना था. अपने क्रेजी फैंशन सेंस की वजह अक्सर चौंकाने वाले रणवीर का ये टाइगर लुक इवेंट का सबसे बड़ा हाईलाइट था. इसके बाद स्टेज पर सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बीच हुई मजेदार बातचीत ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रणवीर ने मजाक में बताया कि जब वे घर जाते हैं तो दीपिका क्या कहती हैं. दरअसल, रणवीर सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की तारीफ में कहते हैं कि ''9 ब्लॉकबस्टर लगातार कोई कर सकता है. सर आपने मेरी लाइफ बना दी. मैं जब घर आता हूं तो मेरी बीवी भी गाती हैं, कहती हैं, आया पुलिस.'' वहां मौजूद सभी सेलेब्स हंसने लगते हैं.
स्टेज पर रणवीर-रोहित शेट्टी के साथ सिंघम अजय देवगन, सूर्यवंशी अक्षय कुमार धमाल मचाते हैं. रणवीर सिंह ने सिम्बा के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्म किया. बता दें, सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. कॉप ड्रामा एक्शन मूवी 250 करोड़ कमाने की ओर है. सिम्बा में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने साथ काम किया था.
दिसंबर 28 को रिलीज हुई सिम्बा अभी भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. सिम्बा के बाद रणवीर सिंह की फरवरी में गली बॉय रिलीज को तैयार है. इसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. मूवी को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. गली बॉय स्ट्रीट रैपर्स की कहानी बयां करती है. कई रैप सॉन्ग खुद रणवीर सिंह ने गाए हैं. सभी गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड में हैं.
aajtak.in