'उड़ता पंजाब' को लेकर विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी के साथ अनुराग कश्यप की जंग सुर्खियों में रही. फिर फिल्म को लेकर हाई कोर्ट का फैसला आया और अब फिल्म टोरेंट वेबसाइट पर लीक हो गई है.
फिल्म के लीक होने की खबर फैलते ही फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और एकता कपूर ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है.
किसने लीक की फिल्म?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस फिल्म को लीक करने वाला कौन है. टोरेंट पर इसे सेंसर बोर्ड रिप बताया गया है. यानी इसके मुताबिक यह वह कॉपी हो सकती है जो सेंसर बोर्ड में गई थी.
सवालों के घेरे में सेंसर बोर्ड
'उड़ता पंजाब ' फिल्म की जो कॉपी लीक हुई है, उसमें सेंसर लिखा साफ नजर आ रहा है. इस तरह अब सेंसर के साथ अनुराग की यह जंग नया रूप अख्तियार कर सकती है क्योंकि उंगलियां सेंसर पर उठनी तय हैं.
फिल्म लीक का पहला मामला नहीं
यही नहीं इससे पहले 'बजरंगी भाईजान ' की भी सेंसर कॉपी वाला प्रिंट फिल्म की रिलीज के बाद टोरेंट पर नजर आया था. यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से कोई फिल्म लीक हुई है.
'मांझी: द माउंटेन मैन' भी हुई थी लीक
इससे पहले दशरथ मांझी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'माउंटेन मैन' भी लीक हो गई थी और उससे पहले 'तेरा क्या होगा जॉनी' भी लीक हो गई थी.
नरेंद्र सैनी / सुरभि गुप्ता