ऋतिक रोशन की सुपर 30: उदित नारायण ने गाया है 'जुगरफिया', हिट होने की कर रहे उम्मीद

उदित नारायण ने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में एक रोमांटिक गाना गाया है. ये गाना है जुगराफिया. उदित नारायण को उम्मीद है कि ये गाना सुपरहिट होगा.

Advertisement
ऋतिक रोशन और उदित नारायण ऋतिक रोशन और उदित नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर उदित नारायण लंबे समय के बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 में अपनी अवाज का जादू बिखेरने को तैयार हैं. दरअसल, उदित नारायण ने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में एक रोमांटिक गाना गाया है. फिल्म में 'जुगरफिया' गाना उदित नारायण की आवाज में सुनाई देगा. इस गाने को उदित नारायण के साथ बेहतरीन प्ले बैक सिंगर श्रेया घोषाल ने भी गाया है.

Advertisement

अपने नए गाने को लेकर उदित नारायण ने मुंबई मिरर से कहा, "पिछले कुछ समय से मैं किसी गाने के लिए इतना एक्साइटिड नहीं था, जितना इस गाने के लिए हूं. मेरा आखिरी हिट गाना साल 2012 में स्टूंडेट ऑफ द ईयर फिल्म से 'राधा तेरी चुनरी' था. मुझे पूरा यकीन है कि मेरा 'जुगरफिया' उससे भी बड़ा हिट साबित होगा."

नए गाने को लेकर उदित नारायण ने इसे एक टिपिकल बॉलीवुड नंबर करार दिया. गाने के शब्दों को खास तरह से प्रोनाउंस किया गया है. इसलिए गाने की सही पिच और फील लाने के लिए उदित नारायण ने कंपोजर अजय-अतुल के साथ उनके स्टूडियो में इस गाने की काफी रिहर्सल भी की है.

उदित नारायण ने बताया, "अजय-अतुल ने इस गाने के बारे में मुझे एक साल पहले बताया था. गाने को रिकॉर्ड करने से पहले हमने कई मीटिंग्स कीं. इस गाने की हिट होने की बहुत ज्यादा संभावना है."

Advertisement

उदित नारायण का मानना है कि यह गाना समाज में एक सोशल मैसेज भी देगा. उदित नारायण ने बताया, "इस गाने के बोल और संगीत पैसे से ज्यादा प्यार के महत्व के बारे में बता रहे हैं. क्योंकि फिल्म में ऋतिक रोशन एक ऐसे गरीब इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जो गरीब होने के बावजूद भी अपनी पार्टनर को काफी खुश रहते हैं."

ऐसा पहली बार नहीं है जब उदित नाराण ऋतिक रोशन के लिए प्ले बैक कर रहे हैं, बल्कि इससे पहले भी साल 2000 में आई ऋतिक रोशन की सुपरहिट डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है में उदित नारायण ने कई गानों को अपनी अवाज दी थी. वो सभी गाने लोगों को काफी पसंद आए थे.

बता दें कि फिल्म सुपर 30 फिल्म में कंपोजर अजय-अतुल ने म्यूजिक दिया है. इससे पहले इस जोड़ी ने साल 2012 में ऋतिक की फिल्म अग्निपथ में म्यूजिक दिया था. फिल्म सुपर 30 में जुगरफिया उनका पहला गाना होगा. यह एक रोमांटिक गाना होगा. इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement