ट्व‍िंकल खन्ना ने कहा- रणवीर सिंह को टाइट अंडरवियर में देखकर कैसे जागेगी देशभक्ति

ट्व‍िंकल खन्ना अपने ह्यूमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके ब्लॉग और ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल में उन्होंने राष्ट्रगान को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ी सही और सटीक बात कही है...

Advertisement
ट्व‍िंकल खन्ना ट्व‍िंकल खन्ना

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन ट्व‍िंकल खन्ना अपने बिंदास और बेबाक सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती है. पिछले दिनों सुप्रीम कोट के एक फैसले के मुताबिक नेशनल एंथम को हर सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले चलने का आदेश दे दिया गया है.

इस बात को लॉजिकल अंदाज में बताते हुए हाल में ट्व‍िंकल ने एक ब्लॉग लिखा. ट्व‍िंकल ने लिखा कि मैं ऑफिस जा रही थी और अपने फोन पर स्क्रोल करते हुए मैंने ये न्यूज पढ़ी की अब फिल्म दिखाने से पहले थिएटर्स में पहले राष्ट्रगान बजेगा और सभी अपनी देशभक्त‍ि दिखाते हुए खड़े होंगे.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई 'बेफिक्रे', जानें पहले दिन का कलेक्शन

ट्व‍िंकल आगे लिखती हैं कि मैं अभी समझ नहीं पा रही हूं कि मैं मूवी हाल में क्यों और कैसे देशभक्त‍ि फील करूं. टिकट मैंने बेफिक्रे फिल्म की ली है और मुझे पता है कि मैं अभी रणवीर सिंह को एक टाइट रेट अंदरवियर में देखने वाली हूं.

ट्व‍िंकल ने न्यूजपेपर में छपे ब्लॉग की फोटो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement