एंग्लो-स्पैनिश लैंड में भी मचेगी 'भाबीजी घर पर हैं' की धूम

देश में लोकप्रिय होने के बाद अब टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' विदेशी दर्शकों को भी गुदगुदाएगा. इसका विदेशी संस्करण जल्द ही तैयार किया जाएगा. अन्य शो भी विदेश में प्रसारित होंगे.  

Advertisement
Bhabiji Ghar Par Hain Bhabiji Ghar Par Hain

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

भारत में बेहद लोकप्रिय हास्य धारावाहिक 'हम पांच' और 'भाभीजी घर पर हैं' के क्रमश: ब्रिटिश और एंग्लो-स्पेनिश वर्जन तैयार किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, 'भाबीजी घर पर हैं' एंग्लो-स्पेनिश वर्जन में 'लव दाइ नेबर' और हम पांच' ब्रिटिश वर्जन में 'लालाज लेडीज' नाम से बनाया जाएगा. 'भाबीजी घर पर हैं' में भाबीजी के किरदार को खासा पसंद किया गया है.

Advertisement

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. वैंकूवर में स्थित स्टूडियो स्थानीय भाषाओं में इंटरनेशनल मार्केट के लिए ग्लोबल पैटर्न के लिहाज से कहानियां तैयार करेगा, जिनमें से कई सफल भारतीय धारावाहिकों व कांसेप्ट पर आधारित होंगे.

अनीता भाभी ने खोला राज, उनको विभूति नहीं ये पसंद है...

जेडईईएल के कार्यकारी अधिकारी (इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट बिजनेस) अमित गोयनका ने कहा, 'जी भारत की समृद्ध व आकर्षक कहानी को दुनियाभर में ले जाने के साथ हमेशा से इसका का सांस्कृतिक दूत रहा है. अब एक और बड़े मील के पत्थर के रूप में हम कनाडा में अपनी प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोज इंटरनेशनल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement